भारत ने champions trophy 2025 में ग्रुप A के अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 41 रनों से हराकर ग्रुप A को टॉप कर लिया है,व उसके साथ ये भी तय हो गया है कि champions trophy के सेमीफइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा|

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर ने टॉस जीत के गेंदबाजी करने का निर्णय लिया,भारत ने पहले बैटिंग करते हुये भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाये और न्यू जीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया| बाद में बैटिंग करने आयी न्यूज़ीलैण्ड केवल 205 रन बना सकी और भारत ने मुकाबला 44 रनों से जीत लिया|
श्रेयस अय्यर और हार्दिक की शानदार बल्लेबाज़ी
भारत जब बैटिंग करने उतरी तो उसके तीन विकेट 30 रन पर ही गिर गये थे,उसके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों की पारी खेली और भारत को मजबूती प्रदान की| हार्दिक पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 45 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी वजह से भारत का स्कोर 249 रनों तक पहुंचा और न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया|
वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी
भारत ने आज पहली बार champoins trophy 2025 में वरुण को खेलने का मौका दिया,और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाये और भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|
भारत की इस जीत पर सचिन तेंदुलकर दिग्गज ने अपनी प्रतिक्रिया दी-