IPL 2025 CSK TEAM PLAYER LIST:आईपीएल 2025 के लिये CSK की टीम से खेलेंगे कौन-कौन से खिलाडी

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने टीम में बहुत से नए खिलाड़ियों को शामिल किया है| चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा एक्शन में बहुत से अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को खरीद कर अपने टीम में शामिल किया है और एक मजबूत टीम बनायीं है

IPL 2025 CSK TEAM RETAINED PLAYERS 

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था| इन खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल थे जिन्हें अनकैप्ड खिलाडी के रूप में रिटेन किया गया है,चेन्नई सुपर किंग्स के पांच रिटन प्लेयर कुछ किस प्रकार हैं-

खिलाडीकीमतरोलदेश
ऋतुराज गायकवाड़18 करोड़बल्लेबाज़भारत
रविंद्र जडेजा18 करोड़आलराउंडरभारत
मथीसा पथिराना13 करोड़गेंदबाज़श्रीलंका
शिवम दुबे12 करोड़आलराउंडरभारत
महेंद्र सिंह धोनी4 करोड़विकेट कीपर(अनकैप्ड)भारत

IPL 2025 CSK TEAM FULL SQUAD

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, व 20 खिलाड़ियों को ऑक्शन  में खरीदा था इस  प्रकार कुल  25 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल है जो कि इस प्रकार है

क्र.सं.खिलाड़ीबेस प्राइस (₹)सोल्ड प्राइस (₹)कैप्ड/अनकैप्ड
1नूर अहमद₹2 करोड़₹10 करोड़कैप्ड
2रविचंद्रन अश्विन₹2 करोड़₹9.75 करोड़कैप्ड
3डेवोन कॉनवे₹2 करोड़₹6.25 करोड़कैप्ड
4सैयद खलील अहमद₹2 करोड़₹4.80 करोड़कैप्ड
5रचिन रविंद्र₹1.50 करोड़₹4 करोड़कैप्ड
6अंशुल कम्बोज₹30 लाख₹3.40 करोड़अनकैप्ड
7राहुल त्रिपाठी₹75 लाख₹3.40 करोड़कैप्ड
8सैम करन₹2 करोड़₹2.40 करोड़कैप्ड
9गुरजपनीत सिंह₹30 लाख₹2.20 करोड़अनकैप्ड
10नाथन एलिस₹1.25 करोड़₹2 करोड़कैप्ड
11दीपक हुड्डा₹75 लाख₹1.70 करोड़कैप्ड
12जेमी ओवर्टन₹1.50 करोड़₹1.50 करोड़कैप्ड
13विजय शंकर₹30 लाख₹1.20 करोड़अनकैप्ड
14वंश बेदी₹30 लाख₹55 लाखअनकैप्ड
15आंद्रे सिद्धार्थ₹30 लाख₹30 लाखअनकैप्ड
16श्रेयस गोपाल₹30 लाख₹30 लाखअनकैप्ड
17रामकृष्ण घोष₹30 लाख₹30 लाखअनकैप्ड
18कमलेश नागरकोटी₹30 लाख₹30 लाखअनकैप्ड
19मुकेश चौधरी₹30 लाख₹30 लाखअनकैप्ड
20शैक रशीद₹30 लाख₹30 लाखअनकैप्ड

ऋतुराज गायकवाड होंगे कप्तान

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछली बार के  आईपीएल की तरह इस बार भी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को सौंपी है,आईपीएल 2024 का खिताब जीतने से चुकने  के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की यह कोशिश रहेगी कि चेन्नई सुपर किंग्स इस बार का खिताब अपने नाम करे|

Leave a Comment